इंदौर. ट्रामेटिक ब्रेन इंजरी (सिर में चोट लगने के कारण दिमाग पर असर) के इलाज की नई गाइडलाइन बनाने के लिए अमेरिकी डॉक्टरों ने रविवार को एमवाय अस्पताल के ट्रामा सेंटर का दौरा किया।
इन डॉक्टरों की संस्था आपी (अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ऑरिजन) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन बनाने का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए देश में सर्वे की शुरुआत एमवायएच से की गई। टीम में देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों के 32 विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी शामिल किया गया है।
सुबह दौरे पर आए सदस्यों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से भी चर्चा की। डॉक्टरों को 40 पेज का प्रोफॉर्मा दिया है, जिसके माध्यम से यह समझने की कोशिश की जा रही है कि इंदौर में किस तरह की ट्रामेटिक ब्रेन इंजरी के केस आते हैं?
एमवाय के ट्रामा सेंटर और एक आदर्श सेंटर में किस तरह का अंतर है? इसका विश्लेषण करने के बाद केंद्र के साथ मप्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार टीम दो-तीन बार यहां का मुआयना करेगी।
Leave a Reply