इंदौर. नेशनल सेफ्टी डे पर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस, आईपीएस एकेडमी में फायर फाइटर्स ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने लोगों को आपातकालीन स्थिति में ध्यान रखने योग्य बातें बताने के साथ ही विपत्ति के समय साहस बनाए रखने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान फायर टेक एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग के 240 स्टूडेंट्स ने अग्नि व सुरक्षा के कारनामे दिखाए। आग के गोले से निकले घुड़सवार स्टूडेंट्स ने 20 से अधिक मॉक ड्रिल की। स्क्वॉड ड्रिल के दौरान ऊंची इमारतों पर लगी आग पर भी फायर फाइटर्स ने बहादुरी के साथ काबू पाकर लोगों की जान बचाने का प्रदर्शन किया। इसमें स्टूडेंट्स ने रस्सियों के सहारे आग में फंसे लोगों को सफलता पूर्वक नीचे उतारा। घुड़सवारों ने आग के गोलों के बीच से निकलने का प्रदर्शन भी किया।
Leave a Reply