2 साल का नन्हा मॉडल कमाता है 8 लाख
March 11, 2015
campus-live
इंदौर. शहर के नन्हे मॉडल्स नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मॉडलिंग से पहचान बना रहे हैं। 2 साल का एकम और 6 साल का ओशन मॉडलिंग से सालाना 8 लाख रुपए कमा रहे हैं। ये दोनों देश के 11 बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं। बड़े विज्ञापन निर्माता इनकी अदाकारी के कायल हैं और इनके टैलेंट को निखारने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। फैशन शो में शिरकत एकम बिंजवे गारमेंट्स और चॉकलेट्स के करीब 12 बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रहा है। पिता आकाश बिंजवे बताते हैं बेटे को जो ऑफर मिल रहे हैं वह उनकी सैलेरी से भी दुगने होते हैं। कई बार इसे बड़े शूट्स के लिए अलग-अलग लोकेशन पर भी जाना पड़ता है। हर महीने ये 12 से 15 शूट करता है। इसका सालाना कमाई का आंकड़ा 8 लाख तक पहुंच गया है। एकम ने 2 साल की उम्र में ही 15 बड़े फैशन शो किए हैं। जबकि पिता आकाश बिंजवे वेब डिजाइनिंग और एनिमेशन का काम करते हैं। एक टीवी चैनल के लिए उसका ऑडिशन भी हो चुका है। एडवांस एकेडमी के केजी 2 के स्टूडेंट ओशन ने 4 साल की उम्र में माडलिंग शुरू की। वे एक नामी ब्रांड के लिए बांबे में शूटिंग करेंगे। इसके लिए उसे 3 दिन के एक लाख रुपए का पैकेज मिला है। उनके पिता श्री भाटी बताते हैं कि वह दो बड़ी फूड प्रोडक्ट कंपनी के लिए ब्रांड मॉडल हैं। आधा दर्जन से अधिक चॉकलेट्स और गारमेंट्स ब्रांड के लिए ऑफर हैं। उसने आईलैंड और यूएसए में शूटिंग हुई है। उसका सालाना पैकेज 6 लाख है।
Leave a Reply