HTC कंपनी के लोकप्रिय फोन डिजायर 820 का नया पावरफुल प्रोसेसर वाला वेरिएंट डिजायर 820S अब भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है। मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार गुरुवार 12 मार्च (आज) से ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की कीमत भारत में 24990 रुपए रखी गई है। डिजायर 820s में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स डिजायर 820 जैसी ही हैं। फर्क सिर्फ प्रोसेसर का है। नए डिजायर में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये 64 बिट 1.7 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर है जो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा, इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। HTC डिजायर 820S में पहले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा स्पीड और मल्टीटास्किंग सपोर्ट करने वाला प्रोसेसर है। इस फोन में स्नैपड्रैगन कंपनी का 615 प्रोसेसर (1.5GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर+1.0 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर) है। ये ऑक्टा-कोर पावर यूजर्स को गेमिंग में, हैवी ऐप्स के इस्तेमाल में, मल्टीटास्किंग में और फोन के किसी भी फीचर को इस्तेमाल करने में स्पीड देती है। इस प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी गई है।
Leave a Reply