छात्रों को रीवैल्यूएशन या चैलेंज किसी एक की ही सुविधा
March 13, 2015
campus-live
भोपाल. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र अब रिजल्ट के बाद रीवैल्यूएशन या कॉपियों को देखने के लिए चैलेंज की सुविधा में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकेंगे। गुरुवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में छात्रों को दोनों सुविधाओं में से किसी एक का ही लाभ देने पर सहमति बन गई है। अभी तक विवि छात्रों को दोनों ही सुविधाएं दे रहा था। पिछले कुछ समय से छात्र रीवैल्यूएशन के बाद भी मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होने पर कॉपी देखने के लिए चैलेंज का आवेदन कर रहे थे। इससे कई बार विवाद की स्थिति बनने लगी थी। पिछले साल दिसंबर में ही छात्रों ने विवि में खराब रिजल्ट को लेकर हंगामा किया था। इस घटना के बाद विवि ने पिछली कार्यपरिषद की बैठक में चैलेंज की सुविधा समाप्त करने का निर्णय लिया था। लेकिन कार्यपरिषद ने इस मामले की समीक्षा के लिए कमेटी बना दी थी। इस कमेटी की रिपोर्ट गुरुवार को हुई बैठक में प्रस्तुत की गई। कमेटी ने दोनों में से किसी एक सुविधा का ही लाभ छात्रों को देने की सिफारिश की थी जिसे कार्यपरिषद ने स्वीकार कर लिया। एक अन्य फैसले के तहत गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की परेड में भाग लेने वाले एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स को परीक्षा से वंचित होने पर एक्स स्टूडेंट के बजाए रेगुलर ही माना जाएगा। कार्यपरिषद की बैठक में इसका संशोधित अध्यादेश रखा गया जिसे मंजूर कर लिया गया। इसके साथ ही दिसंबर में हुई परीक्षाओं में भोपाल और इंदौर के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों के दो छात्रों के एनरोलमेंट नंबर हमेशा के लिए खत्म कर दिए गए हैं। दोनों छात्रों पर नकल प्रकरण का मामला दर्ज किया गया था।
Leave a Reply