‘किक’ में भी सलमान हीरो थे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन। अब ‘बजरंगी भाईजान’ में दोनों की जोड़ी लौट रही है। एक सूत्र ने बताया, ‘किक में सलमान और नवाज की बढ़िया टाइमिंग को देखते हुए ही निर्देशक कबीर खान ने उन्हें लिया था। फिल्म की कहानी वैसे तो जाहिर है लेकिन ये न पता था कि इसमें नवाज एक बदमाश पाकिस्तानी राजनेता की भूमिका में हैं।’ उनका किरदार बाद में नेगेटिव से ग्रे भी होता है। ये भावुक कहानी बजरंगी नाम के युवक और एक पाकिस्तानी बच्ची की है जो गलती से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर आती है। बताया गया है कि सलमान का किरदार उसकी मदद करने सीमा पार पाकिस्तान जाता है। वहां बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया जाता है। यहां नवाज के राजनेता किरदार की एंट्री होती है।
Leave a Reply