इंदौर. इंदौर में 24 से 29 मार्च तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 सेंट्रल जोन टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश टीम घोषित कर दी गई। विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा टीम के कप्तान होंगे। जेएन भाया टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले उज्जैन संभाग के पार्थ साहनी और इंदौर संभाग के वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। मप्र टीम के मैच राजस्थान से 24 को, रेलवे से 25 को, यूपी से 27 को और विदर्भ से 28 मार्च को होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। मप्र टीम : नमन ओझा, अंकित शर्मा, जलज सक्सेना, मोहनीश मिश्रा, हरप्रीत सिंह भाटिया, रमीज खान, उदित बिरला, आनंद सिंह बैस, सलमान बेग, पुनीत दाते, ईश्वर पांडे, पार्थ साहनी, जतिन सक्सेना, योगेश रावत, वेंकटेश अय्यर, जफर अली।
Leave a Reply