बेटा इंजीनियरिंग कर बना विप्रो का सीओओ, पिता चलाते थे दुकान
March 19, 2015
campus-live
नीमच. आईटी कंपनी विप्रो ने नीमच के सेंट्रल स्कूल में पढ़े आबिद अली नीमचवाला को अपना पहला चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और ग्रुप प्रेसीडेंट नियुक्त किया है। आबिद के पिता जैनुद्दीन स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। आबिद अमेरिका के डेलास में रह रहे हैं। इससे पहले आबिद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) के साथ थे और वैश्विक बिजनेस प्रोसेस सर्विसिस विभाग के प्रमुख थे। टीसीएस के साथ वह 23 साल तक जुड़े रहे। आबिद जीईसी-एनआईटी एलुमनाई के सदस्य भी हैं। आबिद की शतरंज के खेल में गहरी रुचि है। उन्होंने एनआईटी-रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन की डिग्री और आईआईटी मुंबई से औद्योगिक प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। आबिद को विप्रो कंपनी का सीओओ बनाए जाने के बाद से एनआईटी रायपुर के शिक्षकों में खुशी है। आबिद ने एनआईटी रायपुर से 1990-92 में इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच से पासआउट हुए हैं। आबिद अप्रैल से विप्रो की कमान संभालेंगे।
Leave a Reply