खेल डेस्क. वर्ल्ड कप 2015 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अगर इंडिया सेमीफाइनल में जीतती है तो 29 मार्च को वह मेलबर्न में फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। इंडिया 2 बार वर्ल्ड कप विजेता (1983, 2011) रह चुकी है और एक बार 2003 में रनरअप भी रही है, जबकि न्यूजीलैंड अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप जीत नहीं पाई है। कीवी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं। लिहाजा घरेलू माहौल का लाभ उठाते हुए वह पहली बार कप पर कब्जे की हर संभव कोशिश करेंगे। फाइनल में पहुंचने पर खिताब पर तीसरी बार कब्जा करने के लिए धोनी ब्रिगेड को कुछ खास बातों का ध्यान रखने के साथ ही न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़यों से खास तौर पर सतर्क रहना होगा।
विरोधी टीम के इन खिलाड़ियों से होगा खतरा
– ब्रेंडन मैक्कुलम (कैप्टन) :
मैक्कुलम अब तक टूर्नामेंट में 328 रन बना चुके हैं, इसमें 4 फिफ्टी भी शामिल है। सेमीफाइनल में 22 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी बना डाली।
– ग्रांट इलियॉट :
इलियॉट टूर्नामेंट में अब तक 227 बना चुके हैं। इन्होंने सेमीफाइनल में 73 गेंदों में नॉट आउट शानदार 84 रन बनाए और जीत का छक्का लगाया। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
– कोरी एंडरसन :
एंडरसन अब तक 231 रन बना चुके हैं। ऑलराउंड परफॉर्मेंस देने में सफल रहे हैं। सेमीफाइनल में 58 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। पूरे टूर्नामेंट में 14 विकेट ले चुके हैं।
– मार्टिन गुप्टिल :
मार्टिन गुप्टिल टूर्नामेंट में अब तक 532 बना चुके हैं। टीम के टॉप स्कोरर हैं। टूर्नामेंट में एक सेंचुरी लगाने के अलावा क्वार्टर फाइनल में 237 रनों की आतिशी पारी भी खेल चुके हैं।
– ट्रेंट बोल्ट :
फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट अब तक 21 विकेट ले चुके हैं। टीम और टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। क्वार्टर फाइनल में 4 और सेमीफाइनल मैच में 2 विकेट लिए थे।
– डेनियल विटोरी :
स्पिनर डेनियल विटोरी टूर्नामेंट में 15 विकेट ले चुके हैं। टीम के सेकेंड टॉप विकेट टेकर हैं। इन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 विकेट लिया था।
Leave a Reply