खेल डेस्क. आईपीएल-8 का ऑक्शन कुछ खिलाड़ियों को करोड़पति बना गया है। अब कीमत के मुताबिक परफॉर्मेंस की जरूरत है। युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपए में देल्ही डेयरडेविल्स ने खरीदा। दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 10.5 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खरीदा है। कार्तिक की मौजूदा फॉर्म और आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद कम ही है। Dainikbhaskar.com आपको उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहा है, जो ऑक्शन में तो काफी महंगे बिके, लेकिन आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर सकें, कुछ कहा नहीं जा सकता।
इस कारण कर सकते हैं निराश
आईपीएल का आठवां सस्करण कई मायनों में पहले से अधिक स्पोर्टिंग हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट जैसे विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप-2015 में विपक्षी बल्लेबाजों के नाम में दम कर रखा था। ब्रेंडन मैक्कुलम और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी स्टार्क को नहीं खेल पाए थे। दिनेश कार्तिक की पिछली 20 पारियों पर नजर डाली जाए तो वे सिर्फ एक सेन्चुरी लगा सके हैं। काफी समय से इंटरनेशनल टीम से भी बाहर हैं, ऐसे में प्राइस के हिसाब से प्रदर्शन की उम्मीद करना ज्यादती हो सकती है।
Leave a Reply