1. अगर आपको अपने नाखूनों को फाईल करना पसंद नहीं है तो इन्हें किनारों पर ऐंग्यूलर शेप में काटें. इससे जब ये बढ़ेंगे तो ये शेप में बढ़ेंगे जिससे आपको इन्हें बिल्कुल ना के बराबर फाइल करना पड़ेगा.
2. मॉनसून या उमसभरी जगहों में दूसरा कोट लगाने से पहले थोड़ा ज़्यादा इंतज़ार करें. नमी की वजह से नेल पेंट थोड़ा ज़्यादा वक्त लेती है सूखने में
3. नेल पेंट लगाई है? वो भी जल्दबाज़ी में? अपने नाखूनों के ठंडे पानी में 10 सेकेंड के लिए डुबोएं, अपनी नेलपेंट को जल्दी सुखाने के लिए.
4. अगर आपकी नेल पेंट हल्की पड़ रही है तो इस पर एक और कोट लगाकर एक टॉप कोट के साथ इसे फिनिश करें. ऐसा करके आपको अपनी नेल पेंट हटाकर दोबारा लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
5. अगर आप अपने क्यूटिकल्स से परेशान हैं तो थोड़ा सा ऑलिव ऑयल गर्म करके इससे अपने क्यूटिकल्स की मालिश करें. आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी.
6. छुट्टियों पर जा रही हैं और बार-बार नेल पेंट सही नहीं करना चाहती हैं? ग्लिटर वाली नेल पेंट लगाएं. ये आराम से बिना खराब हुए 10 दिनों तक चल जाएगी.
7. गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाने वाली हर लड़की जानती होगी की इससे आपके नाखून पीले पड़ जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए इनपर एक मुलायम टूथब्रश की मदद से व्हाईटनिंग टूथपेस्ट लगाएं. आप पानी और विनेगर के मिश्रण में अपने नाखूनों को 10 मिनट के लिए डुबोकर भी इनसे छुटकारा पा सकती है.
8. हमेशा से घर पर कुछ नेल आर्ट ट्राय करना चाहतीं थी? आप एक टूथपिक के इस्तेमाल से नाखूनों पर पोल्का डॉट या फूल का डिज़ाइन बना सकती हैं. बस टूथपिक को एक कॉन्ट्रास्टिंग रंग की नेल पेंट में डुबोएं और अपने अंदर के कलाकार को काम पर लगाइए!
9. क्या आप हमेशा नेलपेंट लगाते वक्त अंजाने में अपनी उंगलियों पर भी लगा लेती हैं? तो नेल पेंट लगाने के बाद एक पतले पेंट ब्रश या इयर बड को रिमूवर में डुबोकर एक्स्ट्रा नेलपेंट हटा सकती हैं.
10. एक थिक कोट लगाने की जगह 2-3 बहुत हल्के कोट लगाने में ज़्यादा समझदारी है. भले ही आप क्विक ड्राय नेल पेंट का इस्तेमाल कर रही हों.
Leave a Reply