
आज सुबह मैंने अपना वॉर्डरोब खोला, वो हर जगह से कपड़ों से भरा हुआ था. मुझे उस हज़ारों पीसेस से भरे हुए वॉर्डरोब में से एक व्हाइट शर्ट निकालने में एक घंटा लगा. इसी के साथ मुझे मिली मेरी फेवरेट हाइस्कूल वाली ब्लू जींस (जो अब मेरी थाइज़ से ऊपर भी नही चढ़ रही थी), साथ ही मिली एक पेयर बेबी पिंक कॉर्डरॉइ पैंट और पिप्ड काफ्तान, जिसे मेरे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे गिफ्ट किया था. इसके बाद मुझे रियलाइज़ हुआ कि ये क्लोसेट सच में मेरा इमोशनल बैंक है, जो उन कपड़ों से भरा हुआ है जिनके बिना मैं रह नही सकती लेकिन अब उन्हें पहन भी नही सकती.
मैं क्यों उन चीज़ों को किसी को देना नही चाहती, जो मेरे साइज़ के नही है? क्यों न मैं “वॉर्डरोब एडिटर” बनकर इसे ठीक कर दूं और मैंने यही किया. मैंने सिर्फ कुछ ही पीस अपने पास रखे और जो मेरे साइज़ के नही थे, उन्हें दे दिया. मैंने ऐसा किया इन टिप्स को फॉलो कर, आप भी इन्हें ट्राय कर अपने वॉर्डरोब को एडिट करें.
रूल 1 – रूथलेस बनें, किसी भी पीस को सेंटिमेंटल रीज़न से अपने पास न रखें. विश्वास करें, बहुत से कपड़े आपने इसी वजह से रखें होंगे. कोई भी आइटम अपने पास इसीलिए न रखें जिसपर आपने बहुत खर्च किया या किसी खास ने आपको गिफ्ट किया. उसे किसी ऐसे को दे दें जो उन्हें पहन सके. अगर आपने कोई कपड़ा सालों से नही पहना है तो चांस है कि आप उसे आगे आने वाले सालों में भी न पहनें. इसीलिए उसे भी दे दें आपको अच्छा लगेगा.
रूल 2 – गलत साइज़ के गारमेंट्स न रखें. आप ये न सोचें कि वो किसी दिन आपको आ जाएंगे, क्योंकि ऐसा नही होगा. अगर आपका साइज़ 8 है तो इसी साइज़ के गारमेंट्स रखें और इस बात को मान लें कि आप कितनी भी स्लिम या फिट होने की कोशिश कर लें कुछ साइज़ कभी फिर से फिट नही होते. अपनी शेप और साइज़ को मानें, आप अच्छा महसूस करेंगी.
रूल 3 – पोल्का-डॉटिड लिटिल ड्रेस से आपकी बहुत सारी कॉलेज की मेमोरी जुड़ी हुई हैं लेकिन अब आप उसे शायद ही कभी पहनें. अब आप वर्किंग हैं? ऐसे में कॉलेज की पोल्का ड्रेस! इसी तरह उन कलर्स को भी न पहनें जो आपको सूट नही करते और ऑउटडेटिड प्रिंट्स या स्टाइल को भी बाय-बाय कर दें. किसी भी स्वीट मेमोरी की वजह से अपना वॉर्डरोब न भरें.
रूल 4 – बेसिक्स रखें. व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस और अच्छी वॉच, इसके साथ थोड़ी क्वर्की एक्सेसरीज़. इन्हें अपने क्लोसेट में ज़रूर रखें. डबल-अप्स से दूर रहें. अगर आपके पास ब्लैक टी-शर्ट हैं तो उन्हें ट्राय करें. अपने फिट वाली ही पहनें और क्वालिटी पर फोकस करें न कि क्वांटिटी पर.
रूल 5 – एक नंबर सोचें जैसे 30, और उतने कपड़े ही अपने वॉर्डरोब में रखें बाकियों को निकाल दें. इससे जब कभी भी आप कुछ नया खरीदें तो उस नम्बर में बने रहने के लिए कोई पुराना गारमेंट निकाल दें. इस तरह आप अपने वॉर्डरोब को अच्छे से एडिट कर पाएंगी. हम जानते हैं ये आसान नहीं, क्योंकि आप वो पुराने कपड़े ही नही बल्कि पुरानी मेमोरिज़ भी निकाल रही हैं. लेकिन यही लाइफ है, ऐसा करके आप अच्छा और लाइट महसूस करेंगी. ऑल द बेस्ट!
Leave a Reply