उज्जैन। नानाखेड़ा पर जल्द 7-डी थिएटर खुलने वाला है। मात्र 16 लोगों की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक टॉकीज के लिए फिल्म भी विशेष तकनीक से बनाई गई है, जिससे फिल्म के सीन को दर्शक प्रत्यक्ष में महसूस कर सकेंगे। यानि पानी का सीन आने पर दर्शक हकीकत में भीग जाएंगे। यहां प्रतिदिन करीब 25 शो दिखाए जा सकेंगे। यह प्रयोग इंदौर के मल्हार मेगा माॅल में जारी है। उज्जैन में आगामी दो माह में शुरू होने की संभावना है। थिएटर मस्ती 7 डी कंपनी बना रही है इसके डायरेक्टर महावीर जैन व घनश्याम गोयल ने बताया कि 7 डी थिएटर नानाखेड़ा पर नए शापिंग माल में बनाने की तैयारी कर रहे है। उम्मीद है दो माह थिएटर तैयार कर शुरू कर देंगे। इस थिएटर में दिखाने के लिए 50 फिल्में बनी हैं, जो मात्र 10-10 मिनट की है। इसलिए रोज 25 शो दिखाए जा सकेंगे। फिल्म की तकनीक और थिएटर में लगे अत्याधुनिक संसाधनों के कारण दर्शक खुद को फिल्म का हिस्सा महसूस करेंगे। जैन ने बताया कि फिल्म में अगर डायनोसोर आग उगलेगा तो उसका धुआं दर्शक के चेहरों तक भी आएगा, सांप आया तो दर्शक खुद को उसके पास खड़ा पाएंगे। वहीं बर्फबारी का सीन आने पर थिएटर में भी हकीकत में बर्फ गिरते दिखेगी। 9 डी भी हुआ लांच : मूक, ब्लैक एंड व्हाइट और रंगीन फिल्मों के बाद करीब दो दशक पहले थ्री डी फिल्में बनने लगी थी। इसी के चलते 7 डी फिल्म की तकनीक शुरू हो गई है और जल्द ही 9 डी फिल्म भी शुरू होने वाली है। ये फिल्में वीडियोगेम की तरह होगी, जिसमें दर्शक रिमोट कंट्रोल से जानवरों को कंट्रोल करेंगे और युद्ध के सीन में फायरिंग भी कर सकेंगे।
Leave a Reply