इंदौर. प्रदेश का बिजनेस हब इंदौर, अब सेंट्रल इंडिया के आईटी हब बनने की ओर तेजी से चल पड़ा है। टीसीएस, इन्फोसिस जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के साथ ही क्रिस्टल पार्क के दूसरे चरण, परदेशीपुरा और सिंहासा के आईटी पार्क पर भी तेजी से काम चल रहा है। सेंट्रल इंडिया के पहले डाटा सेंटर पार्क के लिए जमीन आवंटित होने के बाद शासन ने इसके विकास के लिए 11 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए हैं। फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों से उनके डाटा सेंटर लगाने के लिए शासन की चर्चा चल रही है। सभी प्रोजेक्ट के दो साल में पूरा होने की संभावना है। इनसे करीब 19 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। आईटी पार्क में अभी इम्पीटस, इंटेलीकस, क्लियर ट्रेल, इन्फोबीन्स और यश टेक्नोलॉजी कंपनियों का काम शुरू हो गया है। इस साल यहां से 91 करोड़ का निर्यात किया गया, बीते साल यह 73 करोड़ था। अभी एक हजार युवा यहां काम कर रहे हैं। इसके अलावा यश पे, सिस्टमेटिक, हितेषी और लिंक टेल कंपनियों को जगह आवंटित हो गई है, जो जल्द ऑपरेशन शुरू कर देंगी। रेक बैंक टाटा सेंटर, टेक्नोमैट्रिक, एस्प्रीकोट और वॉकओवर आईटी कंपनियों को भी जल्द जमीन आवंटित होने वाली है।
Leave a Reply