आईआईएम की एडस्टर कॉम्पीटिशन में शामिल होंगी 300 टीमें
मोस्ट क्रिएटिव माइंड की खोज आज से
HUNT FOR CREATIVITY
सिटी रिपोर्टर.
आईआईएम के आईपीएम स्टूडेंट्स द्वारा एडस्टर कॉम्पीटिशन आयोजित की जा रही है। देश के सबसे क्रिएटिव माइंड को तलाशने के लिए किए जा रहे इस ऑनलाइन इवेंट में देशभर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की करीब 300 टीमें भाग लेंगे। आज रात को एडस्टर का पहला राउंड होगा। आईआईएम के क्रिएटिव और एडवरटाइजिंग क्लब मिराज द्वारा यह कॉम्पीटिशन ऑर्गनाइज़ की जा रही है।
िमराज क्लब कॉर्डिनेटर अर्चित कोठारी ने बताया- ब्रैडिंग, एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग और इनोवेशन स्किल टेस्ट करने के लिए एडस्टर कॉम्पीटिशन ऑर्गनाइज किया जा रहा है। पहले राउंड में आज रात सभी टीमों के लिए ऑनलाइन क्वीज होगा। टीमों को 20 मिनट में सब्जेक्ट्स से रिलेटेड 50 क्वेश्चन्स के जवाब ऑनलाइन ही देने होंगे।
सेकंड राउंड में बनाना होगा मूवी पोस्टर
सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को एक मूवी स्टोरी दी जाएगी। इसके बेस पर टीम्स को मूवी का टाइटल देने के साथ एक डिजीटल पोस्टर भी बनाना होगा। इन पोस्टर्स और टाइटल को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा। सबसे ज्यादा लाइक्स के साथ अन्य आधार पर विजेता और उपविजेता का चुनाव होगा।
Leave a Reply