
रेडिसन के सामने सर्विस रोड से हटाए बैरिकेड्स
पूर्वी रिंग रोड पर होटल रेडिसन के सामने से गुजरने वाली सर्विस रोड को ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद गुरुवार को इस सर्विस रोड को खोल दिया गया। हालांकि अभी बैरिकेड रोड पर ही रखे हैं।
वार्ड 37 के पार्षद संजय कटारिया ने बताया गुरुवार को उन्होंने प्रभारी कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा कर सर्विस रोड बंद होने से होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया। सर्विस रोड बंद होने से यहां के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा था और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामान करना पड़ा रहा था। कटारिया ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस बड़े चौराहे पर ही सारे प्रयोग कर रही है, जबकि शहर में कई स्थान और चौराहे ऐसे हैं, जहां वाहन चालकों को परेशानी होती है। सर्विस रोड बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। पुलिस को चाहिए कि चौराहे के पहले स्पीड ब्रेकर लगाए, ताकि गाड़ियों की रफ्तार कम हो और हादसों पर रोक लग सके। इस मामले प्रभारी कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही है। वहीं, इस संबंध में एएसपी अंजना तिवारी को फोन लगाया, उन्होंने नहीं उठाया।
गुरुवार को बैरिकेड्स हटने के बाद सर्विस रोड खुली-खुली दिखी। इनसेट- बुधवार को इस तरह कर दिया था बंद।
Leave a Reply