
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तीन विभागों को सैप(स्पेशल असिस्टेंस प्रोग्राम) प्रोजेक्ट मिल सकता है। फिलहाल चार विभागों को यह प्रोजेक्ट मिला हुआ है। अगर तीन को और मंजूरी मिलती है, तो डीएवीवी सेंट्रल इंडिया की सबसे ज्यादा ग्रांट या प्रोजेक्ट पाने वाली यूनिवर्सिटी बन जाएगी।
अगले माह तीन विभागों फिजिक्स, केमेस्ट्री और फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्षों को यूजीसी के समक्ष प्रेजेंटेशन देना है। इन तीन विभागों का यूजीसी ने चयन पहले ही कर लिया है। अब सिर्फ प्रेजेंटेशन पर निर्भर करेगा कि कितने करोड़ की ग्रांट मिलेगी। कम से कम एक करोड़ की ग्रांट हर विभाग को मिलना तय है। यह ग्रांट रिसर्च पर खर्च होती है। इससे रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।
Leave a Reply