देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी अब हर साल बीएचएमएस टॉपर को गोल्ड मेडल देगी। संभवत: अगले माह होने वाले दीक्षांत समारोह में टॉपर को यह मेडल दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद ने इसे मंजूरी दे दी है। यूनिवर्सिटी में यह कोर्स 20 साल से चल रहा है और गाेल्ड मेडल मंजूर करवाने के लिए दो साल से प्रयास हो रहा था। मेडल का नाम सूरजकली द्विवेदी मेमोरियल एडवांस्ड होम्योपैथिक स्वर्ण पदक होगा। श्रीमती द्विवेदी प्रोफेसर डॉ. ए.के. द्विवेदी की मां थीं। शुक्रवार को डॉ. द्विवेदी ने कुलसचिव आर.डी. मूसलगांवकर को चेक सौंपा।
Leave a Reply