
शर्ट्स – ये guess करने के कोई पॉइंट्स नहीं हैं. जब बात आती है आदमियों के लिए ड्रेसिंग डाउन , समर और बीच फैशन की तो सबसे पहला नाम आता है फ्लोरल्स का. आज फ्लोरल्स उससे कहीं ज़्यादा आगे बढ़ चुके हैं. जींस या चीनोज़ के साथ पहनी गई फ्लोरल शर्ट्स आपको एक अलग ही स्टाइल देता है. अगर आपको ये थोड़ी फेमिनिन लगती हैं, तो आप गहरे रंग के प्रिंट्स भी चुन सकते हैं. ब्लैक और ग्रे बेस के साथ कॉम्प्लिमेंटिंग प्रिंट्स आप पर बहुत अच्छे लग सकते हैं.
2. टी-शर्ट्स – फ्लोरल टीज़ एक बार फिर से ट्रेंड में हैं. जी हां, ग्राफिक टीज़ ने एक नया मोड़ ले लिया है फ्लोरल्स के साथ. शर्ट्स की ही तरह, फ्लोरल टीज़ भी जींस और चीनोज़ के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. जब जींस के साथ पहनें तो आप इसके ऊपर से एक शर्ट भी पहन सकते हैं. अगर आप ऐसा करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि शर्ट के बटन्स खुले हों और वो मोनोक्रोम हो. अपनी फ्लोरल टीज़ को पहनने का एक और तरीका है इन्हें न्यूट्रल टोन शॉर्ट्स के साथ पेयर करना.
3. कुर्ते – हम इंडियनवेयर को कैसे भूल सकते हैं? फ्लोरल प्रिंट्स को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाने के लिए कुर्ते भी एक अच्छा ऑप्शन हैं. हालांकि कुर्तों पर फ्लोरल कैरी करने के लिए प्रिंट्स बेहद सेफ ऑप्शन हैं, पर हम सलाह देंगे कि आप कुछ बेहतर ट्राय करें. कढ़ाई के रूप में फ्लोरल्स सालों से कुर्तों में पहना गया है. चिकन और कशीदा जैसी कढ़ाई बेहद अच्छे ऑप्शन्स हैं – और ये आपकी मैस्क्यूलिनिटी को भी कम नहीं करेंगे. हां पर ध्यान रखें की आप खुद को पूरी तरह से फ्लोरल कढ़ाई में ढक ना लें. कॉलर पर चिकन या कॉलर और कंधों पर कशीदा बेहद शानदार लगेगा.
टाइज़ – फ्लोरल टाइज़ सालों से ट्रेंड में हैं और इसे ट्राय करने के लिए इससे बेहतर टाइम नहीं हो सकता. अपने डैड के कलेक्शन से एक टाइ लें और इसे पुराने ढंग से बांधें और इसे स्टाइलिशली पेयर करें अपने सूट्स के साथ.
सूट्स – फ्लोरल सूट्स बहुत बड़े रैंप हिट्स हैं. डिज़ाइनर्स ने फ्लोरल सूट्स को कैज़ुअल स्नीकर्स और सिंपल टीज़ के साथ पेयर किया है. हमें कहना पड़ेगा कि फ्लोरल सूट्स बोल्ड फैशन स्टेटमेंट हैं. अगर आप इन्हें पहनने की सोच रहे हैं तो इन्हें अपने suede डर्बी शूज़ या स्नीकर्स के साथ पेयर करें. और हमें या बताने की ज़रूरत नहीं है कि इसके साथ एक प्लेन वी-नेक टी-शर्ट बेहतर ऑप्शन होगा.
Leave a Reply