
इंदौर. कलरफुल डांस से भारतीय संस्कृति की झलक पेश करते डेली कॉलेज के स्टूडेंट्स और बच्चों की खूबसूरत परफॉर्मेंस को एंजॉय करते डेलिगेट्स..यह नजारा मंगलवार से डेली कॉलेज में शुरू हुई राउंड स्क्वेयर कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला। इसमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, फ्रांस, केन्या, ओमान, रोमानिया, तंजानिया, यूएई, यूके और यूएसए के 42 स्कूलों के 11 से 13 वर्ष के स्टूडेंट्स पाॢटसिपेट कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउंड स्क्वेयर के चेयरमैन रॉड फ्रेजर ने कहा कि ये वे स्टूडेंट्स हैं जो फ्यूचर लीडर बनने वाले हैं। ऐसे में अगर इनके फ्रेश माइंड को अभी से ग्लोबल सिटीजनशिप के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया जाएगा तो वे ज्यादा बेहतर तरीके से परफार्म कर पाएंगे। इस अवसर पर राउंड स्क्वेयर के उपाध्यक्ष गाय मैक्लिन, राउंड स्क्वेयर के साउथ एशिया की रीजनल डायरेक्टर पापरी घोस, वल्र्डवाइड टीम की रीजनल सपोर्ट मैनेजर राजबीर कौर और डेली कॉलेज के प्रिंसिपल सुमेरसिंह भी मौजूद थे।
डेली कॉलेज की डीन इंटरनेशनल सरिता बदवार ने बताया कि पहले दिन स्टूडेंट्स को 12 एक्टिविटी ग्रुप में डिस्ट्रिब्यूट किया गया है। इनमें टेराकोटा, डांस, लिपन, मधुबनी, टॉय मेकिंग, पपेट मेकिंग, थीम सॉन्ग, स्टोरी टेलिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, वर्ली आर्ट और पेपर मेशी मॉस्क बनाने की ट्रेनिंग दी गई।
Leave a Reply