
मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने का हिस्सा बनते हुए मध्यप्रदेश के चार युवाओं ने मिलकर देश को पहली फ्री वाई-फाई जोन ग्राम पंचायत बना दिया है। इसे पूरा करने में उन्होंने बिना किसी सरकारी मदद लिए खुद के खर्चे पर इस काम को अंजाम दिया।
युवा इंजीनियर भानू यादव, तुषार भरथरे, अभिषेक भरथरे, शकील अंजुम ने राजगढ़ जिले में आने वाले ग्राम पंचायत बवाडीखेड़ा जागीर को फ्री वाई फाई जोन में बदल दिया है। इस सुविधा के शुरू होते ही गांव के लोग अधिक संख्या में स्मार्टफोन खरीदने लगे हैं। लोग इस सुविधा से बेहद खुश हैं और कहते हैं कि जहां ठीक से मोबाइल के सिग्नल नहीं मिलते थे वहां वाई-फाई मिलना हमारे लिए काफी सुखद अनुभूति है।
इन युवाओं ने 80 फीट ऊंचा लोहे का टावर लगाकर एक कंपनी से सर्वर और लीज लाइन लिया। बिजली जाने पर भी लोगों को वाई-फाई सुविधा मिले सके इसके लिए इन्वर्टर भी लगवाया। इस पूरे काम में लगे दो लाख रुपये को इन्होने खुद चुकता किया।
Leave a Reply