
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टार्टअप इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसमें अमेरिका के सिलिकॉन वेली स्थित स्टार्टअप कंपनियों का 48 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल भी मौजूद रहेगा। औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिलिकॉन वेली का 48 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आया हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह देश में स्टार्टअप द्वारा किए गए अनोखे और अभिनव काम को प्रदर्शित करने वाली एक वर्चुअल प्रदर्शनी का अवलोकन और स्टार्टअप उद्यमियों से चर्चा करेंगे। वह स्टार्टअप कार्य योजना को जारी करने के साथ ही समारोह को संबोधित भी करेंगे।
इनवेस्ट इंडिया, स्टार्टअप कंपनियां आईस्प्रिट, योरस्टोरी, नास्कॉम, शी द पीपल टीवी, कैरोस सोसायटी और फिक्की एवं सीआईआई की युवा इकाइयों के सहयोग से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक स्टार्टअप प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
Leave a Reply