
देश की 17 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्लैट-2016 परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जाएगा।
देश की 17 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के यूजी और मास्टर कोर्सेस में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 8 मई को आयोजित होगा। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार क्लैट का आयोजन राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला कर रहा है। सभी संस्थानों के यूजी कोर्स में 2252 और मास्टर कोर्स में 632 सीटें हैं।
यूजी कोर्स के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। मास्टर कोर्स के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ लॉ की बैचलर डिग्री हो। एससी,एसटी छात्रों के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी हैं।
सभी संस्थानों में अलग-अलग फीस है। नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में बीए एलएलबी की सालाना ट्यूशन फीस 1 लाख 15 हजार रुपए और एलएलएम की 65 हजार रुपए है। एनएलयू, कोलकाता में यूजी कोर्स की पहले सेमेस्टर की ट्यूशन फीस 73,200 रुपए और एलएलएम की 34 हजार रुपए है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहले साल सात संस्थानों में इसके जरिये छात्रों को प्रवेश मिला था। अब दिल्ली को छोड़कर सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में इसी के जरिये एडमिशन मिलता है। कई अन्य संस्थान भी क्लैट स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं। 2015 में करीब 45 हजार छात्र इसमें शामिल हुए थे।
Leave a Reply