
इंदौर। पर्यटन विभाग द्वारा अगले माह आयोजित किए जाने वाले जल महोत्सव की तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। हनुवंतिया में होने वाला महोत्सव 12 से 21 फरवरी तक होगा। सैलानियों के आवास के लिए खास स्विस टैंट बनाया गया है। ऐसे 125 टेंट लगाए गए हैं।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महोत्सव में विंड सरफिंग, पेरासिलिंग, वाटर स्कींग, जेट स्कींग, वाटर जॉबिंग, मोटर बोट, क्रूज बोट आदि की व्यवस्था रहेगी।
जमीन पर बुलक कार्ड, वाली बाल. टंग ऑफ वाल, साइकिलिंग, काइट फ्लाइंग आदि गेम होंगे। एयर एक्टिविटि में हॉट एयर बैलून की सैर, पेरासीलिंग, पेरा मोटोरिंग होंगे। आईलैंड एक्टिविटि में बर्ड वाचिंग, ट्रेजर हंट, टैकिंग, नाइट कैंप आदि के आयोजन होंगे।
Leave a Reply