
इंदौर. पार्टी में पहनने के लिए इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस गल्र्स की पहली पसंद हैं। इन ड्रेसेस को इन दिनों कैप्स के साथ पहनने का ट्रेंड बढ़ रहा है। ये कैप्स छोटे भी हो सकते हैं और कमर से नीचे तक लंबे भी। कैप ड्रेस के साथ ऊपर से पहने जाने वाले भी हैं और ड्रेस के साथ अटैच्ड भी। कैप ड्रेस के कलर का भी हो सकता है और कंट्रास्ट भी लेकिन जैसा भी हो यह डे्रस को एलिगेंट लुक देता है। कैप्स को इंडो-वेस्टर्न गाउन, प्लाजो, अनारकली, इंडो-वेस्टर्न कुर्ती के साथ टीमअप किया जा सकता है। वैसे कैप काफी समय से चलन में थे पर पिछले दिनों दीपिका पादुकोण ने इसे साड़ी पर कैरी किया, तब से इसका ज्यादा क्रेज हो गया है। लक्मे फैशन वीक में भी प्लाजो पर कैप ्रवाले टॉप्स एग्जीबिट किए गए थे।
फैशन डिजाइनर पूनम जैन ने बताया कि कैप ड्रेसेस ज्यादातर प्योर शिफॉन, जार्जेट, क्रेप और साटिन जैसे फैब्रिक में बनवाए जा रहे हैं क्योंकि इन फैब्रिक में ही कैप्स का लुक सुंदर दिखता है। इन कैप्स को स्टैंड कॉलर, चाइनीज कॉलर या बिना कॉलर के भी पहना जा सकता है।
Leave a Reply