
नई दिल्ली: जब भी कभी ‘बिग फैट वैडिंग’ की बात होती है, सबसे पहले दिमाग में हिन्दुस्तानी शादियां ही आती हैं… हमारे देश में आमतौर पर शादी को इतना भव्य बनाने की कोशिश की जाती है कि मेहमानों को लगे, वे किसी राजा-महाराजा की शादी में पहुंच गए हैं… हिन्दुस्तान में होने वाली शादियों को देखकर किसी का भी मंत्रमुग्ध हो जाना बेहद आम बात है… दुनियाभर के चटकीले-भड़कीले रंगों से सजी हिन्दुस्तानी शादियों में मेहमान भी सैकड़ों, कहीं-कहीं तो हज़ारों, की तादाद में पहुंचते हैं, और फिर निभाने के लिए रस्में भी बहुत होती हैं, जिनके लिए अलग-अलग समारोह होते हैं… अब सोचिए, ऐसी ही किसी शादी को आप पूरी तरह सिर्फ अपने हाथ में थामे आईफोन के जरिये ‘कवर’ कर रहे हैं… लगा न झटका…?
लेकिन इस्राइल के पुरस्कृत फोटोग्राफर सेफी बर्गरसन (Sephi Bergerson) ने ठीक ऐसा ही कर दिखाया है… उन्होंने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर शहर में हुई एक शानदार शादी को सिर्फ अपने आईफोन 6एस प्लस (iPhone 6S Plus) के जरिये शूट किया, और यकीन मानिए, नतीजे किसी भी शादी की आम एल्बम के मुकाबले कहीं ज़्यादा शानदार हैं…
Leave a Reply