
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दोनों प्रमुख परीक्षाओ में पिछली बार की तुलना में ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी। जिला पंचायत के सीईओ को परीक्षाओं का नोडल अधिकारी बनाया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी भी होगी। केंद्राध्यक्षों की ड्यूटी दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं लगाए जाने का निर्णय भी लिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी 1 मार्च से होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। आने वाले हफ्ते में छात्रों को प्रवेश-पत्र वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। छात्र ऑनलाइन भी प्रवेश-पत्र निकाल सकते हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर बोर्ड ने प्रशासन से पुख्ता व्यवस्था करने के लिए कहा है। पुलिस और जिला पंचायत की मदद भी ली जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ नोडल अधिकारी के रूप में अमले के साथ केंद्रों की निगरानी करेंगे और परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को भी देखेंगे। बीते वर्ष एक केंद्राध्यक्ष की ड्यूटी करीब 70 किलोमीटर दूर लगा दी गई थी, तनाव के चलते उसकी मौत हो गई थी। इससे सबक लेते हुए बोर्ड ने केंद्राध्यक्षों की ड्यूटी अपने क्षेत्र से दूर-दराज के इलाकों में नहीं लगाने का निर्णय लिया है।
Leave a Reply