
इंदौर। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिनी इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का आगाज आज होने जा रहा है। मैनेजमेंट के इस महाकुंभ के सिल्वर जुबली ईयर में लाइफटाइम अचीवमेंट एचडीएफसी चेयरमैन दीपक पारेख को मिलेगा। इस मैनेजमेंट इवेंट में दो हजार मैनेजर्स, सीईओ, एंटरप्रेन्योर्स और थिंकर्स के साथ ही तीन हजार बिजनेस स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस साल कॉन्क्लेव की थीम ‘इंडिया इंकॉर्पोरेशन-रीइवेंटिंग ग्रोथ है।
कॉन्क्लेव में इस बार बंधन बैंक के चेयरमैन चंद्रशेखर घोष, टीआरएफ लि. के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेजे इरानी, मुल्लेन लॉवे लिंटास के ग्रुप चेयरमैन आर बाल्की, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के फॉर्मर डायरेक्टर आरए मशेलकर, द बोस्ट कंसल्टिंग ग्रुप एशिया पैसेफिक के चेयरमैन जन्मेजया सिन्हा, मिनिस्टर ऑफ स्टेट कोल न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी पीयूष गोयल, इंडियामार्ट के फाउंडर चेयरमैन दिनेश अग्रवाल, टाटा संस के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर. गोपालकृष्णन, टाटा स्टील इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन और प्राक्टो के सीईओ शशांक एनडी बतौर वक्ता शामिल होंगे।
Leave a Reply