
इंदौर. स्मार्ट सिटी बनाने में लगे प्रशासन की नजर अधिकांश लोगों की जेब में मौजूद स्मार्टफोन पर है। चाहे अंदरूनी व्यवस्था हो या फिर बाहरी निगरानी, हर काम में स्मार्ट फोन की मदद लेने की तैयारी है। सफाईकर्मियों और वाहनों की ट्रैकिंग एप के जरिए करने की योजना के साथ ट्रैफिक व्यवस्थाओं की सूचना भी हर व्यक्ति को मोबाइल पर मिलेगी। पार्किंग व टोल नाके पर भी कार्ड से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
प्रशासन के प्रस्ताव में पेन सिटी इनिशिएटिव में इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, इंदौर इंटेलीजेंट सिटी मैनेजमेंट सिस्टम और इंटेलीजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम पर काम करने की तैयारी है। अफसरों का दावा है कि यह व्यवस्था लागू करने में सफल हो जाते हैं तो हर शहरवासी को फायदा होगा और व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार होगा।
ट्रैफिक मैनेजमेंट पर आधारित सिस्टम में ऑटोमेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट होगा। इसमें स्मार्टफोन के एप के जरिए वाहन चालकों को शहर के ट्रैफिक की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे आवाजाही का सुगम रास्ता चुनें। आकस्मिक स्थिति में लेन का सिग्नल बदलकर वाहन को दूसरी ओर मोडऩे की सुविधा रहेगी। स्पीड रडार लगाए जाएंगे।
Leave a Reply