
ओडीआई और टी-20 के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर टेस्ट और वनडे मैचों के लिए आप खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के आधार पर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि युवा टेलेंट को पहचानने के लिए टी-20 लीग से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता। लेकिन आप उस आधार पर खिलाडिय़ों का चयन नहीं कर सकते।
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप शुरू होने से पहले धोनी ने संवाददाताओं से कहा, मैंने हमेशा कहा कि आईपीएल ऐसा मंच है जहां आपको प्रतिभा मिलती है। इसके बाद आप घरेलू क्रिकेट सर्किट में उन पर नजर रखते हो और देखते हो कि वे कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में आप काफी चीजों से बच सकते हो। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट और वनडे के क्रिकेटरों को चुनना सही होगा।
धोनी अप्रैल-मई में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की अगुवाई करेंगे जिसका घरेलू मैदान यहां गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का अंतर्राष्ट्रीय मैदान होगा।
Leave a Reply