
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को सेंट पीटर्सबर्ग महिला ट्रॉफी के महिला डबल्स के पहले राउंड में सीधे सेटों में जीत दर्ज की। इसी के साथ सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने लगातार 37वीं जीत दर्ज की।
शीर्ष वरीय जोड़ी ने रूसी-लेटवियन इवगेनिया रोडिना और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराया। इंडो-स्विस जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटा 19 मिनट में जीता।
सेनटीना के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल खिताब जीता था। यह उनका लगातार तीसरा महिला युगल खिताब था।
फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद से इंडो-स्विस जोड़ी लगातार मैच जीतते आ रही है। इस जोड़ी ने पिछले 45 में से 42 मैच जीते, जिसमें विम्बल्डन, यूएस ओपन, ग्वांगझू, वुहान, बीजिंग, डब्ल्यूटीए, ब्रिस्बेन और सिडनी ओपन के खिताब शामिल है।
Leave a Reply