
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने परीक्षा के रिजल्ट से पहले ही उम्मीदवारों को उत्तरपुस्तिकाएं दिखा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश की किसी भी परीक्षा एजेंसी या यूनिवर्सिटी ने ऐसा नहीं किया है। पीएससी की ओर से 60 हजार उम्मीदवारों को ई-मेल पर राज्यसेवा परीक्षा की ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी भेजी गई है। हालांकि अभी परीक्षा के मूल्यांकन का सिलसिला चल रहा है।
पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2014 का आयोजन 24 जनवरी को किया गया था। परीक्षा के आवेदनों के साथ ही ऐसे परीक्षार्थियों से आवेदन जमा कराए गए थे।
पीएससी ने यह भी घोषणा की है कि ऐसे उम्मीदवार जिनके ई-मेल पर आवेदन किए जाने के बाद भी कॉपी नहीं पहुंची, वे परेशान न हों। पीएससी की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर व जन्म दिनांक डालकर ओएमआर शीट की प्रति लोड कर सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें मोबाइल पर एक पासवर्ड दिया जाएगा। पासवर्ड के जरिए वेबसाइट से सीधे उन्हें ओएमआर की स्कैन कॉपी मिल जाएगी।
पीएससी ने घोषणा कर दी है कि मॉडल आंसर शीट पर आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है। 15 दिन में पीएससी राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। इससे पहले फाइनल आंसरशीट भी जारी कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, 15 दिन में पीएससी राज्यसेवा मुख्य परीक्षा-2014 का रिजल्ट भी जारी कर देगी।
Leave a Reply