
यह खबरें तो पहले ही आ गई थीं कि पश्चिम में धूम मचा रही प्रियंका चोपड़ा को पहली हॉलीवुड फिल्म के रूप में ‘बेवॉच’ मिल गई है। अब इस खबर पर ‘द रॉक’ ने मुहर लगा दी है।
अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ में धूम मचाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी तैयार हैं। उनकी डेब्यू फिल्म होगी ‘बेवॉच’ जिसमें उनके को-स्टार्स होंगे ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन।
फिल्म के सेट पर ड्वेन उर्फ ‘द रॉक’ ने पिग्गी चॉप्स का जोरदार स्वागत किया। ‘द रॉक’ ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ‘वो दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं। वो बहुत टैलेंटेड हैं और खतरनाक भी … ‘बेवॉच’ के लिए परफेक्ट। हमारे परिवार में आपका स्वागत है प्रियंका। अगले हफ्ते से शूट शुरु करेंगे।’
Leave a Reply