
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हनुवंतिया में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को भी पूरी मौज-मस्ती के मूड में दिखे। सुबह के समय बोटिंग का आनन्द लेते हुए उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ टापूओं का निरीक्षण किया। जब सीएम हनुवंतिया से पानी में 20 किमी दूर चंदेल टापू पर पहुंचे तो वहां पर साधना सिंह ने चूल्हे पर चाय बनाई और अपने हाथों से सीएम को पिलाई। सीएम के साथ करीब 20 लोगों का जत्था था इन सभी ने भी चाय की चुस्कियों का मजा लिया।
सीएम ने गांव पुरनी और हनुवंतिया का दौरा किया। चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई, उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल समस्याओं को दूर करते हुए ग्रामीणों को शिक्षा, पेयजल सहित कई अन्य सुविधाओं की सौगात देने की घोषणा कर दी।
सीएम ने कहा कि नर्मदा का अथाह जल, भरपूर वन एवं वन्य जीव उपलब्ध है। इसलिए ओंकारेश्वर से हनुवंतिया व हनुवंतिया से सिंगाजी तक जल मार्ग तथा टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जायेगा, ताकि पर्यटक जब ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने ओंकारेश्वर आएं तो जल मार्ग से हनुवंतिया व संत सिंगाजी की समाधि के दर्शन भी कर सकेंगे।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आसपास के टापुओं पर भी पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वन विभाग के अधीन टापुओं पर इको टूरिज्म विकसित किया जाएगं। हर टापू पर कुछ न कुछ विशेष व्यवस्था की जाएगी। किसी टापू पर पानी का पुराना जहाज तो किसी टापू पर झूले आदि की व्यवस्था की जाएगी।
Leave a Reply