
इंदौर. मूड खराब है तो किचन में मत जाओ, क्योंकि खराब मूड में कभी खाना अच्छा नहीं बनता और खाना बनाने वाले की अंगुलियां चाकू से जख्मी हो सकती हैं। खाना हमेशा प्यार से बनाओ।
ये बात सेलिब्रिटि शेफ विक्की रतनानी ने कही। वे सेलिब्रिटि शेफ राखी वासवानी के साथ शनिवार को शहर में थे। इन दोनों शेफ ने लिविंग फूड चैनल की ओर से एक होटल में फूड फिएस्टा कार्यक्रम में लोगों को कुछ डिशेस बनाना सिखाई।
राखी वासवानी ने कहा कि मुझे कुकिंग सिखाने में बेहद मजा आता है। शायद यही वजह रही कि मैंने न तो किसी होटल में काम किया और न ही मैंने अपनी कोई रेां चेन बनाई। मुझे तो कुकिंग सिखाने और सीखने में मजा आता है। इसलिए मुंबई में अपना फूड स्टूडियो बनाया है। इस स्टूडियो में मलायका अरोरा, रख्शंदा खान सहित कई सेलिब्रिटीज कुकिंग सीखने आते हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘का एंड कीÓ में कुछ कुकिंग सीन के लिए मेरे पास आकर कुकिंग सीखी। उन्हें भी कुकिंग का शौक है।
Leave a Reply