
जैसे ही मौसम में बदलाव आया है, फैशन की फिजाओं में ब्लैक चैक शर्ट की बहार आ गई है। वक्त है कि आप अपनी वॉर्डरोब को फैशन के अनुसार अपडेट कर लें।
यदि आप रोल्ड स्लीव्स के साथ टक किए बिना ब्लैक चैक शर्ट को कैरी करेंगी तो यह आपको सदाबहार विंटेज लुक देगा। हाल ही कृ ति सेनन इस लुक के साथ नजर आईं।
कैटरीना कैफ ने ब्लैक चैक शर्ट को डिस्ट्रेस्ड जीन्स के साथ टक किया और रोल्ड स्लीव्स को स्टाइल दी। उन्होंने इसे बूट्स के साथ कैरी किया। आप भी इसके साथ बाल खुले रख सकती हैं और नो मेकअप लुक आजमा सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने वाइट टी—शर्ट और डेनिम के साथ रेड प्लैड शर्ट को कैरी किया व� साथ में प्लेन ग्लासेज पहने। इस प्रिंट को कई तरह से पेयर किया जा सकता है। इसमें ब्लैक चैक के विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसे भी रोल्ड स्लीव्स के साथ प्लेन टी—शर्ट या क्रॉप टॉप पर आजमाया जा सकता है।
आलिया भट्ट ने ब्लैक चैक शर्ट को बाजुओं को बिना मोड़े असिमेट्रिकल हेमलाइन स्टाइल में पहना। उन्होंने इसके साथ ब्लैक शॉट्र्स चुना और बालों में कूल बन बनाया। इसके साथ क्लच कैरी किया जा सकता है।
Leave a Reply