
इंदौर. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट 14 से 16 अप्रैल तक इंटरनेशनल लाइब्रेरी कॉन्फे्रंस आयोजित करेगा। इसमें देश और दुनिया से बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट्स के लाइब्रेरियन और रिसर्च स्कॉलर्स शामिल होंगे। स्पीकर बोडलेन बिजनेस लाइब्रेरियन, सेड बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड होंगे।
कॉन्फे्रंस की थीम डिजिटल गवर्नेंस: इनोवेशन, इनफर्मेशन एंड लाइब्रेरीज है। इसे आईआईएम और एशियन लाइब्रेरी एसोसिएशन कंडक्ट करवा रहा है। इसका उद्देश्य है डिजिटल वल्र्ड में लाइब्रेरी के माध्यम से इन्फॉर्मेशन और इंटरेक्शन के लिए फाउंडेशन तैयार करना। कॉन्फे्रंस में इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आट्र्स के डायरेक्टर (लाइब्रेरी) डॉ. प्रकृति रंजन गोस्वामी नई दिल्ली, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में हेड ऑफ लाइब्रेरी साइंस डॉ. मेधा जोशी और मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर (लाइब्रेरी) डॉ. एसएस ढाका, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सहित अन्य स्पीकर्स शामिल होंगे।
Leave a Reply