
इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की घोषणा के साथ ही प्रदेश सरकार ने निवेशकों की आवभगत शुरू कर दी है। अक्टूबर में आने वाले निवेशकों के समक्ष कुछ आदर्श प्रोजेक्ट रखने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में पीथमपुर में रिलायंस के डिफेंस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया गया। अब जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए करीब 300 एकड़ जमीन चिह्नित कर पूरा खाका बनाया है, जिसे देखने के लिए जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) के 40 उद्योगपति 9 मार्च को इंदौर-पीथमपुर आ रहे हैं।
इस दौरान जापान सरकार की ओर से जेट्रो ने प्रदेश सरकार के समक्ष निवेश का प्रस्ताव रखा। उद्योगपतियों ने कहा, वहां एक जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास किया जा सकता है, जहां जापानी उद्योग उत्पादों का निर्माण करेंगे। टाउनशिप इंडस्ट्री कम रेसीडंेशियल होगी। इससे जापानी कर्मचारियों को आवास भी यहीं उपलब्ध करवाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया, आप जैसा प्लान देंगे, वैसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर देंगे। यात्रा से लौटने के बाद पूरी कार्ययोजना बनाई है, जिसमें पीथमपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर औद्योगिक व आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएगी। जिसे देखने और औद्योगिक, सामाजिक और व्यावसायिक माहौल का निरीक्षण करने उद्योगपति आ रहे हैं। एक दिन के इस सम्मेलन में योजना के प्रस्ताव और जरूरत पर मंथन होगा। सम्मेलन में अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल कंपनियो के प्रमुख व कुछ ऑटो मोबाइल कंपनियों के मालिक भी हिस्सा लेंगे।
Leave a Reply