
शाहरुख खान की नई फिल्म ‘फैन’ का ट्रेलर सोमवार रात को रिलीज किया गया है। इससे पहले ’फैन’ के दो टीजर और एक गाना जारी किया जा चुका है।
फिल्म का ट्रेलर शानदार और दिलचस्प है। यशराज बैनर की इस फिल्म को डायरेक्ट मनीष शर्मा ने किया है। ट्रेलर में शाहरुख डबल रोल में नजर आ रहे हैं और इससे कहानी की काफी हिंट मिल जाती है।
यशराज स्टूडिअो में हुए इस ट्रेलर लॉन्च में शाहरुख खान के साथ उनके लगभग 3000 फैन्स मौजूद थे। ‘यश राज’ का यह दावा है कि पहली बार फैन्स के लिए स्टूडिअो के दरवाजे खोले गए।
ट्रेलर में दिख रहा है कि शाहरुख, गौरव नाम के फैन की भूमिका निभा रहे हैं। गौरव आर्यन खन्ना के बहुत बड़े फैन हैं, जो उनके लिए कुछ भी करता दिख रहा है। आर्यन बनें शाहरुख खान फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका में नजर आएंगे। गौरव का अंदाज आर्यन खन्ना से काफी मिलता है।
Leave a Reply