
कॉमेडी नाइट्स के किंग अपने नए शो के साथ वापस आ रहे हैं. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के नए शो का नाम है- द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show).इस शो के लॉन्च का एलान हुआ और कपिल के साथ साथ सुनील ग्रोवर, शुमोना, अली असगर और पूरी टीम भी मौजूद थी. द कपिल शर्मा शो, 23 April को शुरू होगा और इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार को होगा.
कपिल के पुराने शो कॉमेडी नाइट्स की तरह ही इसमें भी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मेहमान बनेंगी. कपिल का मानना है कि ज़रूरी नहीं कि नया शो, पुराने शो से पूरी तरह अलग ही हो. कलर्स पर चल रहे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव के बारे में भी कपिल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को शो देखा है? तो कपिल ने ये जवाब दिया, ‘हां देखा, वो लोग बिल्कुल अलग कर रहे हैं. जैसा हम करते थे वैसा नहीं कर रहे. दूसरों का शो देखते रहे तो अपना कैसे बनाएंगे.’
सुना आपने कपिल कह रहे हैं कि दूसरों का शो देखते रहे तो अपना कब बनाएंगे. खबरें हैं कि कॉमेडी नाइट्स में आने वाले गुत्थी और पलक जैसे मशहूर किरदार को कपिल अपने नए शो में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि इन पर तो कलर्स चैनल का कॉपीराइट है. इस बारे में भी कपिल से सवाल पूछा गया कि आप कितना मिस करोगे गुत्थी, पलक को? तो कपिल ने कहा- क्यों मिस करेंगे. सब साथ में ही हैं. ये लोग कुछ ना कुछ नया करते रहेंगे. लोगों को औऱ भी मजेदार कैरेक्टर देखने को मिलेंगे.’
Leave a Reply