
इंदौर.प्रदेश में पहली प्राइवेट एयर टैक्सी की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। एयर टैक्सी के लिए बुलाए गए दो एयरक्राफ्ट में से एक अगले सप्ताह से ही उड़ान भर सकेगा। इसमें सफर करने के लिए करीब साढ़े पांच हजार रुपए प्रति घंटे के लिए चुकाना होंगे।
पिछले महीने शौर्या कंपनी ने दोनों एयरक्राफ्ट का सेफ्टी असेसमेंट किया। इसमें एक एयरक्राफ्ट को उड़ान के लिए बिलकुल फिट पाया गया है। इसके लिए डीजीसीए से शुक्रवार तक ही अनुमति आने की उम्मीद है। ये अनुमति मिलते ही एक एयरक्राफ्ट की कमॢशयल उड़ान शुरू हो जाएगी, जबकि दूसरे एयरक्राफ्ट में एक पार्ट के कारण अभी मंजूरी नहीं मिल पाई। जानकारों के अनुसार भारत में उड़ान के लिए यह पार्ट जरूरी नहीं है, लेकिन संचालन करने की वाली कंपनी किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए दूसरे एयक्राफ्ट का पार्ट लगने पर दो सप्ताह बाद दोबारा से सेफ्टी असेसमेंट कराया जाएगा।
एयर टैक्सी को प्रदेश के अलावा पूरे देश के एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरने की मंजूरी मिली है। इसका बेस स्टेशन इंदौर ही रहेगा। यानी सुबह से शाम तक एयरक्राफ्ट उड़ान तो भरेंगे, लेकिन रात को उन्हें इंदौर एयरपोर्ट ही पहुंचना होगा।
एक एयरक्राफ्ट उड़ान के लिए तैयार है। अगले सप्ताह से ही कमर्शियल उड़ान शुरू हो जाएगी। देशभर के लिए एयरटैक्सी इंदौर से ही बुक होगी। इसका फायदा सिंहस्थ के लिए आने वाले श्रद्धालु भी ले सकेंगे।
Leave a Reply