
भारत में आयोजित हो रहे T20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ एक और खुशखबरी है। क्रिकेट के दीवानों के लिए रिलायंस की तरफ से अनलिमिटेड फ्री वाई फाई दिया जा रहा है। यह सुविधा विश्वकप खेले जाने वाले 6 मैदानों पर यूजर्स को फ्री दी जाएगी।
फ्री वाई-फाई इंटरनेट की यह सुविधा रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा मुहैया कराई जा रही है। यह सुविधा सभी 6 मैदानों पर मैचों के दौरान उपलब्ध होगी। इन सभी मैदानों के भीतर रिलायंस जियो वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करेगा। लोगों को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। फ्री वाई-फाई इंटरनेट की यह सुविधा कोलकाता के इडेन गार्डन, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, मोहाली की आईएस बिंद्रा स्टेडियम, धर्मशाला के एचपीसीए के मैदान, बेंगलुरू के चिन्नास्वामी गार्डन और दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में उपलब्ध कराई जा रही है।
जियो नेटवर्क के प्रवक्ता के अनुसार मुंबई में 30000 लोगों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान इंटरनेट की स्पीड 15-35 एमबी प्रति सेकंड होगी। फिरोज शाह कोटला में 650 वाई-फाई किट लगाई गई है जो 40000 लोगों को इंटरनेट की सुविधा देगी। ईडन गार्डन में 68000, फिरोज शाह कोटला में 41000, वानखेडे स्टेडियम में 33000, मोहाली में 26000, चिन्नास्वामी गार्डन में 35000 और धर्मशाला स्टेडियम में 23000 लोगों को फ्री इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा।
Leave a Reply