
इंदौर। बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में बुधवार को ‘सुल्तान फैशन शो’ में डिजाइनर उजैर अरबाज खान, स्वाति असावा, नीतेश कौल और इंदौर बेस्ट फैशन डिजाइनर का अवार्ड जीत चुकी प्रियंका मेलानी ने कलेक्शन प्रस्तुत किया। रॉयल थीम पर आयोजित फैशन शो में शेरवानी, जोधपुरी, अचकन से लेकर इंडो-वेस्टर्न पैटर्न पर बने डिजाइन सूट्स थे। इन्हें साफे, माला, कंठी और मोजड़ी जैसी एक्सेसरीज से सजाया गया था।
आयोजक संजर मकरानी ने बताया कि फैशन शो में अक्सर मेल मॉडल्स को कम मौका मिलता है। यही कारण है हमने खासतौर पर मेल मॉडल्स को लेकर शो करने की योजना बनाई। शो का मकसद युवा मॉडल्स को मंच देना था। इसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, ग्वालियर, सूरत, गुना, झांसी और भावनगर के करीब 50 मॉडल्स ने रैंपवॉक किया।
कलर ऑफ द सीजन मस्टर्ड के साथ ही समर सीजन को देखते हुए शो में पेस्टल कलर्स का प्रभाव साफ दिखाई दिया। पारंपरिक वेशभूषा को शाही अंदाज देने के लिए डिजाइनर्स ने गोल्डन कलर के साथ भी काफी प्रयोग किए।
Leave a Reply