
साई-फाई फिल्मों में हम अक्सर कुछ ऐसा देखते हैं जिसपर यकीन करना भी मुश्किल होता है. रोबोट, उड़ती हुई कारें और बहुत कुछ. लेकिन क्या हो अगर आपके सामने भी कोई ऐसी चीज आ जाए जिसको आपने कभी सोचा भी ना हो. स्पोर्ट्स वियर की ब्रांड Nike (नाइकी) ने एक ऐसा ही futuristic self-lacing (खुद से फीते बंघने वाला जूता) की पहली झलक दिखाई है|
जिसका नाम होगा HyperAdapt 1.0 ये सेल्फ-लेशिंग मशीन से लैस होगा.
हाइपरएडप्ट 1.0 जूता सेंसर से लैस है. जैसे ही आप इस जूते में अपना पैर डालेंगे इसके फीते खुद-ब-खुद बंध जाएंगे. ये जूते देखने में भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है|
कंपनी के सीईओ ने इस जूते को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया है. उम्मीद कि इस जूते कि बिक्री आने वाले महीनों में शुरु हो जाएगी. Nike ने अभी अपने इस नए जूते की कीमत का ऐलान नहीं किया है|
Leave a Reply