
इंदौर। शहर के दसवीं के स्टूडेंट करन ठाकुर ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म फैन का सॉन्ग ‘जबरा फैन हुआ’ को कॉपी कर शहर में शूट किया है। इसमें गाने पर अभिनय करते हुए करन दिखेंगे। ये गाना उन्होंने शाहरुख खान को समर्पित किया है। इस गाने की शूटिंग राजबाड़ा, आड़ा बाजार, कृष्णपुरा, गांधी हॉल, रीगल तिराहा और शास्त्री ब्रिज पर की गई है। सिनिमटाग्राफी अशोक परिहार ने की है और नृत्य निर्देशन सुरेंद्र कुशवाह का है। दो दिन पहले इसे फैन सॉन्ग इंदौर के नाम से यू ट्यूब पर लॉन्च किया गया है। दो दिन में इसे करीब 600 हिट्स मिले हैं।
Leave a Reply