
एक और हॉलीवुड फिल्म की हूबहू कॉपी। जी हां, जिसने कोरियन फिल्म मैन फ्रॉम नोवेयर देखी है, उसके लिए फिल्म रॉकी हैंडसम कतई नई नहीं हो सकती। कुछ लोग तो यह भी कहते पाए गए कि रॉकी हैंडसम, मैन फ्रॉम नोवेयर की हिंदी अनुवाद है।
रॉकी हैंडसम कहानी है देशभक्त स्पेशल एजेंट (एक्स) कबीर अहलावत यानी रॉकी और देश के ड्रग्स, ह्यूमन बॉडी ऑर्गन और चाइल्ड ट्रैफिकिंग करनेवाले तस्करों के बीच के लड़ाई की। एक सात साल की बच्ची नाओमी (दिया चलवाड ) रॉकी की पड़ोसी होती है, जो रॉकी को हैंडसम कह के बुलाती है और उससे बेहद प्यार करती है। रॉकी भी नाओमी को बेहद चाहता है, लेकिन कुछ लोग अचानक नाओमी और उसकी मां एना (नथालिया कौर ) को किडनैप कर लेते हैं, क्योंकि एना और उसका बॉयफ्रैंड बेशकीमती ड्रग की चोरी करते हैं। मासूम बच्ची नाओमी को छुड़ाने के लिए रॉकी भी इस मामले में इनवॉल्व हो जाता है।
जॉन अब्राहम की बेहतरीन अदाकारी और उनकी जबरदस्त एक्शन इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। श्रुति हासन ने कबीर अहलावत की पत्नी (रुक्शिदा) का किरदार निभाया है। हालांकि श्रुति की भूमिका बेहद कम है, लेकिन रोमांटिक गाने और कुछ दृश्यों में वो अच्छी लगती हैं। जॉन के अलावा शरद केलकर ने एक पुलिस अफसर की भूमिका में प्रभावी नजर आए हैं।
फिल्म में सनी बावरा और इंदर बावरा का म्यूजिक है। रॉक द पार्टी, अल्फाजों की तरह, ए खुदा और तितलियां गाने अच्छे लगते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड भी ठीक-ठाक है।
जॉन अब्राहम का अभिनय और एक्शन अच्छा है। इसके अलावा फिल्म में ड्रग्स, ह्यूमन बॉडी ऑर्गन और चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे जरायम की काली दुनिया को उजागर किया गया है, जिसे देखकर दर्शक शॉक हो सकते हैं। साथ ही फिल्म स्टंट बेहद नए हैं और दर्शकों को पसंद आ सकते हैं।
Leave a Reply