
इंदौर। आईसीसी ट्वेंटी-20 मैचों की मेजबानी को लेकर दिल्ली में चली तमाम उठापटक के बाद और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तय सीमा में निमार्ण कार्य पूरा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन ने यहां ट्वेंटी-20 विश्व कप के मैचों के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी। इसका रास्ता साफ होते ही वे सभी तयशुदा मैच अब दिल्ली में कराए जाएंगे। इसके बाद अब इंदौर में ट्वेंटी-20 विश्व कप मैचों की जो संभावनाएं बनीं हुई थीं, लगभग धूमिल हो चुकी है। विगत कई माह से इंदौर के क्रिकेट प्रेमी इस आस में थे कि इंदौर के होलकर स्टेडियम को दिल्ली से स्थानंरित ट्वेंटी-20 मैचों की मेजबानी मिले, जिससे क्रिकेट प्रेमी आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप मैचों का आनंद उठा सकें। दिल्ली का विवाद सुलझने के बाद अब इंदौर में इन मैचों की संभावना लगभग पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।
इसी प्रकार इंडियन प्रीमियर लीग के इंदौर होने वाले मैचों की संभावना भी लगभग समाप्त हो चुकी है। गौरतलब है कि होलकर स्टेडियम में आईपीएल दो मैचों की सफल मेजबानी हो चुकी है। दिल्ली विवाद के चलते आईपीएल के कुछ मैच इंदौर में स्थानांतरित करने की संभावना थी, लेकिन अब आईपीएल मैचों से भी इंदौर के क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से मरहूम रहेंगे।
Leave a Reply