
इंदौर. जापान के टोक्यो में आयोजित जापान आईटी वीक में इंदौर से 11 से 13 मई तक 12 कंपनियां हिस्सेदारी करेंगी। इसमें भाग लेने वाली कंपनियों को प्रदेश सरकार 50 फीसदी सहायता देगी।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. के माध्यम से आईटी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म दिलाने के उ²ेश्य सरकार ने सहायता का फैसला लिया है। जापान की कंपनियां वैसे ही प्रदेश में निवेश को लेकर उत्सुक हैं और पीथमपुर में उनके लिए जापानी टाउनशिप भी बनाई जा रही है। यहां की कंपनियों को जापान से अच्छा बिजनेस मिल सके, इसलिए उन्हें वहां जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कॉरपोरेशन ने स्थानीय आईटी कंपनियों के लिए एक सेमिनार भी आयोजित किया, जिसमें जापानी वीक की व्यवस्था देखने वाली कंपनी के प्रतिनिधि सचिन जाधव ने उन्हें जानकारी दी। कॉरपोरेशन के मुताबिक, प्रदेश से 71 और इंदौर से 12 कंपनियों के जाने की बात तय हुई है।
Leave a Reply