14 अप्रैल को घंटे का नो फ्लाइंग जोन
April 06, 2016
campus-live

14 अप्रैल को फ्लाइट से इंदौर आने-जाने वाले यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। करीब दो घंटे के लिए एयरपोर्ट नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस दौरान किसी भी विमान को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं मिलेगी।
महू में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं। वे हवाई जहाज से आकर एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से महू के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। नो फ्लाइंग जोन घोषित होने के कारण प्रधानमंत्री के विमान के आने से एक घंटा पहले से ही किसी विमान को लैंडिंग और टेक ऑफ की अनुमति नहीं होगी। प्रधानमंत्री के विमान के रवाना होते समय भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है। यात्रियों को छोडऩे या लेने आने वाली गाडिय़ों की भी जांच की जा रही है।
वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाता है। इस दौरान किसी अन्य विमान को लैंडिंग या डिपार्चर की अनुमति नहीं दी जाती। अभी हमें पूरे कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली है। एक-दो दिन में इस संबंध में कोई जानकारी दी जा सकेगी।
Leave a Reply