
इंदौर. वैसे तो शहर में आए दिन लेटेस्ट और अपकमिंग फैशन को प्रदर्शित करने के लिए फैशन शो होते रहते हैं, पर शुक्रवार को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में ग्लोबल बैम्बू समिट के तहत हुआ फैशन शो ‘स्पंदनÓ इनसे पूरी तरह अलग था। इस शो में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), भोपाल के छात्रों ने 100त्न बैम्बू फैब्रिक से बने कलेक्शन को रैम्प पर शोकेस किया। शो में ऑडियंस के लिए यह विश्वास करना कठिन हो रहा था कि वह रैम्प पर जो कलेक्शन देख रहे हैं वो बैम्बू से बना हुआ है। इस दौरान स्टूडेंट्स ने बैम्बू से बने अपैरल्स के साथ-साथ एक्सेसरीज और फुटवियर्स का कलेक्शन भी प्रजेंट किया। शो में लगभग 20 से अधिक डिजाइनर ने अपना कलेक्शन पेश किया।
शो का पहला राउंड अरन्या था। इसके जरिये आदिवासियों की जीवनशैली में बैम्बू के महत्व को दिखाया गया। इसमें लाइट कलर से स्टार्ट करते हुए डार्क कलर ड्रेस को दर्शाया गया। इसमें डिजिटल प्रिंट के साथ-साथ, गोंद आर्ट, मधुबनी, वर्ली और कलमकारी को इस्तेमाल किया गया था। एक्सेसरीज में बैम्बू स्टीक और फैब्रिक से बने नेक पीस, फ्लोरल बैंड, वेस्ट बैंड, फुटवियर आदि को शोकेस किया गया। जो कि लोगों को काफी पसंद आया। सेकंड राउंड लावण्या में कैजुअल वियरेबल कलेक्शन को शोकेस किया गया। समर को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस कलेक्शन में आई कैचिंग कलर्स को यूज किया गया। इसमें बैम्बू स्ट्रीप से तैयार एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया गया।
Leave a Reply